एक *गुजराती* ने गलती से दूसरे के मोबाइल नंबर पर बैलेंस डलवा दिया।
जब गलती का अहसास हुआ तो उसे फोन कॉल किया, पर अगले ने फोन नहीं उठाया।
कई बार कॉल करने के बाद थक कर *गुजराती* ने मैसेज किया:
_*लश्करे-तालिबान में आपका स्वागत है मान्यवर...*
*बैलेंस स्वीकार करके आप हमारे सदस्य बन गए है। अब से ज़रा सतर्क रहियेगा, सरकारी एजेंसिया हम पर नजर रखे हुए है। संभल कर फोन इस्तेमाल करियेगा।_*
तुरन्त ही घबराए हुए आदमी का फ़ोन आया कि यह क्या माजरा है?
*गुजराती* ने फ्री में सलाह दे दी:
_बैलेंस वापस करने पर मेम्बरशिप अपने आप कैंसल हो जायेगी!_
बस फिर क्या था, थोड़ी देर में पैसे वापस आ गए।
*शिक्षा:-*
१) *गुजराती* की सलाह फ्री होती है।
२) *गुजराती* का पैसा कभी किसी को हजम नही होता।
३) *गुजराती* जन्म जात *MBA* होता है।
😄😜🙏
Comments
Post a Comment