Skip to main content

#फर्क पड़ता है।.,

------ उसको तो फर्क पड़ता है ------

एक बार समुद्री तूफान के बाद हजारों लाखों मछलियां किनारे पर रेत पर तड़प-तड़प कर मर रहीं थीं।

इस भयानक स्थिति को देखकर पास में रहने वाले एक छ: वर्ष के बच्चे से रहा नहीं गया,
और वो एक-एक मछली को उठाकर समुद्र में वापस फेंकने लगा।

ये देखकर उसकी मां बोली- बेटा! ये लाखों की संख्या में हैं,
तू कितनों की जान बचाएगा?

ये सुनकर बच्चे ने अपनी स्पीड और बढ़ा दी।

मां फिर बोली- बेटा रहने दे।
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

बच्चा जोर-जोर से रोने लगा।
फिर एक मछली को समुद्र में फेंकते हुए जोर से बोला- मां! इसको तो फर्क पड़ता है।
फिर दूसरी मछली को उठाकर बोला- मां! इसको तो फर्क पड़ता है।

मां ने बच्चे को सीने से लगा लिया।

------ तात्पर्य ------
हो सके तो हमें लोगों को हमेशा हौंसला और‌ उम्मीद देने की कोशिश करनी चाहिए।

न जाने कब हमारी किसी की भी वजह से,
किसी की भी जिंदगी बदल जाए।

क्योंकी हमको कोई फर्क नहीं पड़ता,
पर उसको तो फर्क पड़ता है।

Comments

Popular posts from this blog

#वृक्ष माझा सखा...

वृक्षांच्या सांनिध्यात रहायला कुणाला आवडत नाहीं ? वृक्षांच आपल्या जीवनातील महत्व खर तर वेगळं सांगण्याची गरज नाही. पण हवेचं शुद्धिकरण, पावसांच मान, जमिनीची धूप रोखण, प्र...

भावकी

🤔आमची भावकी चांगली आहे, म्हणणारे     👻फार दुर्मिळ आहेत , 🤔आमच्यासारखी भावकी कोणाचीच नाही,    👻असे म्हणणारे खूप आहेत . *खरेच आपल्याच रक्ताची माणसे एकमेकाशी* 👹एवढी विकृत क...

#आपटा पानांचा औषधी उपयोग....

*आपटा पानांचा औषधी उपयोग * लठ्ठपणा, व्हेरीकोज व्हेन्स, व्हर्टीगो,फुफ्फुसात पाणी होणे, पडजीभेचा त्रास, हार्ट मधे टोचणे, हार्ट अकुंचन पावणे, हार्टमधे दूखणे, हार्टचा व्हाॅल् ...